जनता ने किया नीतीश-नमो का हिसाब
मड़वन : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, सूबे में यूपीए की आंधी है. यूपीए गंठबंधन की झोली में सभी 40 सीटें आयेंगी. जनता के दिमाग से गोधरा कांड अभी निकला नहीं है. वहीं, नीतीश ने आठ वर्षो में गरीबों को तड़पाया है. अफसरशाही को बढ़ावा दिया है. जनता ने दोनों का हिसाब कर […]
मड़वन : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, सूबे में यूपीए की आंधी है. यूपीए गंठबंधन की झोली में सभी 40 सीटें आयेंगी. जनता के दिमाग से गोधरा कांड अभी निकला नहीं है. वहीं, नीतीश ने आठ वर्षो में गरीबों को तड़पाया है. अफसरशाही को बढ़ावा दिया है. जनता ने दोनों का हिसाब कर दिया है. नीतीश व मोदी का लव मैरेज था. दोनों में डायवोर्स हो गया. जनता दोनों के जुल्म का हिसाब करेगी.
प्रसाद कांटी प्रखंड के रातल मैदान में वैशाली के राजद प्रत्याशी डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, पासवान जाति के लोगों को हमने सम्मान दिया. इसलिए हमारे साथ हैं. नाता तोड़ने से पूर्व हमने रामविलास पासवान को हमने बहुत समझाया, लेकिन सत्ता की लालच में सांप्रदायिक ताकतों से जा मिले. रामविलास अपनी झोपड़ी लेकर भाजपा के महल में घुस गये.