पटना: जदयू ने भाजपा को विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी है. पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के इस दावे का जोरदार खंडन किया है कि उसके दल के 50 से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि भाजपा ने पहले भी चुनौती दी थी, लेकिन वह भाग खड़ी हुई. अब दूसरी अफवाह फैला रही है.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार मजबूत है और वह नहीं गिरेगी. भाजपा अफवाह फैला रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपा के कई विधायक जदयू के मंच से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जदयू के अन्य नेताओं ने भी सुशील मोदी के बयान को झूठ का पुलिंदा बताया है. उधर, कांग्रेस ने भी मोदी के बयान की आलोचना की है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव है. अभी इस पर चर्चा करने का समय नहीं है. चुनाव बाद इनको देखा जायेगा.
क्या कहा था मोदी ने
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दो दिन पहले एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि जदयू के लगभग 50 विधायक उनके संपर्क में हैं. लेकिन, भाजपा नीतीश सरकार को नहीं गिरायेगी. वह अपने अंतरविरोधों के कारण खुद ही गिर जायेगी. जदयू के अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं.
सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमारे लिए अभी यह मुददा नहीं है. अभी लोकसभा चुनाव पर हम फोकस कर रहे हैं. इन सब मुद्दों को चुनाव के बाद देखा जायेगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी रविवार को कहा था कि 16 मई को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जदयू ताश के पत्ताें की तरह बिखर जायेगा.
सभी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं. ऐसे में राज्य की राजनीति के बारे में बात करने का क्या तर्क बनता है. मोदी की बात रांची में रह कर कराची की बात करने जैसा है.
लालू प्रसाद, राजद अध्यक्ष
यह सब बेवक्त कही गयी बात है. सभी राजनीतिक दल और उनके नेता अभी लोकसभा चुनाव में लगे हैं. अभी तो बिहार में दो चरणों का चुनाव बाकी है.
सत्यव्रत चतुर्वेदी, कांग्रेस के बिहार प्रभारी