पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं दिया वोट, तो पति ने पत्नी को मारी गोली
उजियारपुर : हम महिला सशक्तीकरण के लाख दावे करें, लेकिन अभी तक एक सशक्त महिला को हमारा समाज स्वीकार नहीं कर पाया. इस पितृप्रधान समाज में जब कोई महिला खुद अपना निर्णय करती है, तो पुरुषों का दंभ उसे स्वीकार नहीं कर पाता है, इस बात का उदाहरण आज बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में […]
उजियारपुर : हम महिला सशक्तीकरण के लाख दावे करें, लेकिन अभी तक एक सशक्त महिला को हमारा समाज स्वीकार नहीं कर पाया. इस पितृप्रधान समाज में जब कोई महिला खुद अपना निर्णय करती है, तो पुरुषों का दंभ उसे स्वीकार नहीं कर पाता है, इस बात का उदाहरण आज बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने उस पार्टी को वोट नहीं दिया, जिसे वोट देने का आदेश उसके पति ने दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मतदान से पहले विनोद पासवान नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी से भाजपा को वोट देने के लिए कहा था, लेकिन जब वह मतदान करके लौटी तो उसने राजद के उम्मीदवार को वोट दे दिया. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. महिला को अविलंब अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.