बिहार में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी में एक की मौत

पटना: बिहार के सीतामढी जिले में आज मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के बाहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.जिलाधिकारी डा0 प्रतिमा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीतामढी संसदीय क्षेत्र में पडने वाले बथनाहा विधानसभा इलाके के रामनगर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 224 के बाहर पुलिस द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 6:23 PM

पटना: बिहार के सीतामढी जिले में आज मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के बाहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.जिलाधिकारी डा0 प्रतिमा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीतामढी संसदीय क्षेत्र में पडने वाले बथनाहा विधानसभा इलाके के रामनगर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 224 के बाहर पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में इनरवां गांव निवासी विजय राय उर्फ खोभारी राय की मौत हो गयी.

रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का समूह मतदान केंद्र लूटने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचने के बाद तथ्यों की जांच के बाद ही कुछ कह सकेंगी.सीतामढी लोकसभा सीट पर मुख्यरुप से जदयू उम्मीदवार अर्जुन राय, राजद प्रत्याशी सीताराम यादव और भाजपा समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी उम्मीदवार राम कुमार शर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version