15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : …जब बच्चे की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर आधे घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे अपराधी

भागलपुर/सबौर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड स्थित डाक्टर के घर हुई डकैती के वक्त घर पर डाॅक्टर की पत्नी साधना सिन्हा, सास शकुंतला देवी, बेटी आद्या और सात वर्षीय बेटा अंश आर्यन मौजूद थे. पत्नी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दो लोग घर के बाहरी दरवाजे को खटखटा रहे थे. पूछे […]

भागलपुर/सबौर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड स्थित डाक्टर के घर हुई डकैती के वक्त घर पर डाॅक्टर की पत्नी साधना सिन्हा, सास शकुंतला देवी, बेटी आद्या और सात वर्षीय बेटा अंश आर्यन मौजूद थे. पत्नी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दो लोग घर के बाहरी दरवाजे को खटखटा रहे थे.
पूछे जाने पर उन्होंने खुद को बिजली विभाग से मीटर रीडिंग के लिए आने की बात कही. वहीं पत्नी ने उन्हें कुछ दिन पहले ही हुए मीटर रीडिंग की बात कही. पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने फॉल्ट चेक करने की बात कही जिसके बाद पत्नी ने दरवाजा खोल दिया और दोनो व्यक्तियों को घर में लगे बिजली के मीटर के पास ले गयी.
इतने में ही उनके पीछे दो अन्य लोग घर में घुसे और उनके पास खड़े उनके सात वर्षीय बेटे की कनपटी पर पिस्टल तान दिया और बिना शोर किये घर के भीतर जाने को कहा. घर के भीतर घुस कर उक्त अपराधियों ने घर की कुंडी लगा दी और घर के सारे अलमारी और लॉकरों को खोलने के लिए कहा.
अलमारी और लॉकरों को खोलने के बाद चार में से एक जोकि बच्चे के कनपटी पर पिस्टल ताने हुए था उसने सभी को हॉल में सोफे पर बैठने को कहा और करीब आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे. अलमारी से लेकर पलंग के भीतर बॉक्स तक को अपराधियों ने नहीं बख्शा. लूटपाट करने के दौरान अचानक कमरे के भीतर से गोली चलने की आवाज आयी. इसके बाद उन्होंने देखा कि उनमें से एक अपराधी के पैर में गोली लगी थी. वहीं दो अपराधी आपस में बहस कर रहे थे.
आनन फानन में उक्त अपराधी ने गोली लगने वाले हिस्से पर कपड़े को बांध लिया और पांच मिनट के भीतर नकदी-जेवरात समेत कीमती सामानों को स्कूल बैग और कपड़े की एक गठरी बनाकर अपने साथ लेकर घर से निकल गये. निकलते वक्त उन्होंने घर में मौजूद चार सदस्यों को पिछले कमरे में बंद कर दिया था.
सोना और हीरे के जेवरात ढूंढ़ने में लगे थे अपराधी
घर में घुसे डकैत चांदी के जेवरात को छोड़ सोना और हीरा के जेवरात ढूंढने में लगे हुए थे. अपराधी 10 से भी अधिक के जेवरात अपने साथ ले गये. लूटे गए जेवरात में सोना के पांच मंगलसूत्र, सोने की 11 चेन (डिब्बा समेत), 22 जोड़े झुमके, हीरे की तीन अंगूठी समेत करीब 20 हजार रुपये नगद अपने साथ लेकर चले गये. सुनसान जगह पर है डॉक्टर का घर.
झुरखुरिया पथ में सुनसान जगह पर डॉक्टर ने जमीन खरीद कर विगत दो वर्ष पहले घर बनाया है. घर देख कर ही संपन्नता का एहसास होता है. उसी समय से अपराधियों के टारगेट में डॉक्टर साहब थे. छ: माह से इन्हें लूटने के लिए रेकी की जा रही थी.
डाक्टर की पत्नी साधना सिन्हा ने बताया कि डाॅ उत्तम कुमार भारतीय सेना में पूर्व मेडिकल अफसर थे. वहीं दो साल पूर्व हुए सेवानिवृत्ति के बाद वह भागलपुर आ गये. भागलपुर आने के बाद वह गोराडीह पीएचसी में बतौर डाक्टर कार्यरत थे. छह माह तक गोराडीह में रहने के बाद उनका तबादला बांका स्थित चांदन पीएचसी में हो गया.
इसके बाद से वह हर रोज घर भागलपुर और बांका आते जाते थे. पत्नी ने बताया कि डॉ उत्तम कुमार अपने ससुर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ विजय कुमार सिंह को दिल का दौरा आने के बाद से वह पटना में रहकर आइजीआइएमएस में इलाज करवा रहे हैं. पत्नी ने बताया कि डॉ उत्तम कुमार का पैतृक घर बरारी स्थित सीढ़ी घाट है. जबकि डाॅक्टर का ससुराल सुल्तानगंज स्थित कटहरा में है.दो माह पूर्व 17 दिसंबर 2017 को उनकी बाइक उनके घर के भीतर से चोरी हो गयी थी.
पत्नी ने बताया कि 17 दिसंबर को ड्यूटी पर जाते वक्त डाॅक्टर उत्तम कुमार के कुछ कागजात घर पर ही छूट गये थे जिसे लेने के लिए वह रास्ते ही लौटकर घर आ गये थे. घर के मुख्य गेट के भीतर उन्होंने बाइक लगा दी थी. वहीं पांच मिनट बाद घर के भीतर से निकले तो उनकी बाइक गायब थी. इसको पुलिस आधार बनाकर बाइक चोरी के बाद से ही अपराधियों द्वारा घर की रेकी किये जाने की संभावना पर जांच कर रही है.
25-40 की उम्र के थे अपराधी
पत्नी साधना सिन्हा ने बताया कि डकैती करने आये सभी अपराधियों की उम्र 25 से 40 साल के बीच थी. और सभी ने फुलपैंट-शर्ट व टी शर्ट पहने थे. किसी ने भी चेहरे को ढंका नहीं था. उनमें से एक अपराधी करीब 40 की उम्र का था और बाकी तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें