संत के शव दफनाने को ले झड़प

आरा. संत परमहंस स्वामी श्री हरिनारायण चार्य जी महाराज के निधन के बाद शव की अंत्येष्टि करने को लेकर परिजन व भक्त आपस में भीड़ गये. परिजनों का कहना था कि महाराज जी के शव का अंत्येष्टि हम लोगों के द्वारा किया जायेगा. जबकि भक्तों का कहना था कि महाराज जी का समाधि स्थल गुंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 10:40 PM
आरा. संत परमहंस स्वामी श्री हरिनारायण चार्य जी महाराज के निधन के बाद शव की अंत्येष्टि करने को लेकर परिजन व भक्त आपस में भीड़ गये. परिजनों का कहना था कि महाराज जी के शव का अंत्येष्टि हम लोगों के द्वारा किया जायेगा. जबकि भक्तों का कहना था कि महाराज जी का समाधि स्थल गुंडी में ही बनेगा. मामला तुल पकड़ते देख प्रशासन के सहयोग से मामला शांत हुआ. इसके बाद संत के शव को गुंडी में ही दफनाया गया.
बता दें की संत परमहंस स्वामी श्री हरिनारायण चार्य जी महाराज बक्सर जिले के चक्की थाना अंतर्गत नैनीजोर गांव के रहने वाले थे. विगत पांच वर्षो से गुंडी गुरु-शिष्य आश्रम में रह रहे थे. जहां उनका निधन हो गया. निधन के बाद भक्तों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी.
इसके बाद परिजनों ने अंत्येष्टि करने के लिए अपने साथ ले जाने की बात करने लगे. इधर महाराज जी के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रहीं.

Next Article

Exit mobile version