Advertisement
बिहार : हुआ खुलासा, देवर के साथ मिल पत्नी ने मारा था पति को
मृतक की पत्नी का बाढ़ िनवासी ममेरे देवर से था अवैध संबंध आरोपित देवर-भाभी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजे गये जेल पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह गांव में 32 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ कारु की 22 फरवरी की रात गला दबा हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने […]
मृतक की पत्नी का बाढ़ िनवासी ममेरे देवर से था अवैध संबंध
आरोपित देवर-भाभी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजे गये जेल
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह गांव में 32 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ कारु की 22 फरवरी की रात गला दबा हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में मृतक राजेश की पत्नी सरिता देवी व ममेरे भाई हरेराम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बाढ़ थाना के सिकंदरा गांव निवासी सैना राय का पुत्र है हरेराम कुमार. सैना राय मृतक राजेश का मामा है. राजेश ने अपने मामा के पुत्र हरेराम कुमार को सहयोग के लिए तीन साल पहले घर पर बुला कर रखा था. तब से हरेराम राजेश के पास ही रहता था. इसी दरम्यान हरेराम का संबंध राजेश की पत्नी सरिता देवी से हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना से एक सप्ताह पहले राजेश को दोनों के नाजायज संबंध का पता चल गया था.
इसके बाद राजेश ने हरेराम को वापस बाढ़ स्थित गांव भेज दिया था. इसी बात से खफा पत्नी सरिता देवी ने देवर हरेराम के साथ मिल कर रॉड व लाठी से राजेश को पहले पीटा फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के मामले में गिरफ्तार देवर-भाभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
ब्रांडेड कंपनी में मजदूर था आरोपित महिला का पति : राकेश ब्रांडेड कंपनी के स्टोर में मजदूरी करता था. मृतक के भाई राहुल ने पुलिस को बताया था कि 22 फरवरी की रात करीब दो बजे चार-पांच की संख्या में लोग आये और दरवाजा खोलवा कर राजेश को कमरे से बाहर ले जाकर मारपीट करते हुए गला दबा दिया यह सूचना देने भाभी हमारे घर पर आयी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई आरंभ करते हुए दो दिनों के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement