मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : चुनाव में एक विशेष पार्टी को वोट देने में मतभेद होने पर पति ने पत्नी को गोली मार दी. गंभीर हालत में पत्नी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. पहले उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया था. वहीं, घटना को लेकर अगल-अलग तरह की बातें की जा रही हैं. घटना मंगलवार शाम की है. स्थानीय पुलिस व आला अधिकारी चौबीस घंटे बाद भी घटना से अनभिज्ञता ही जता रहे हैं.
गांव के लोग भी घटना को लेकर अपनी जुबान तक खोलने को तैयार नहीं हैं, न ही कोई परिजन ही इसको लेकर कुछ बताने को तैयार हैं. जिससे पूरे मामले पर अब तक परदा ही डला हुआ है. सूत्रों की मानें तो घायल महिला अनीता देवी (26) का उसके पति विजय पासवान के साथ एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर विवाद हुआ. भिन्न विचारधारा से खिन्न होकर पति ने घटना को अंजाम दे डाला.
जिसके बाद शाम करीब सात बजे में महिला को गंभीर अवस्था में मोहिउद्दीननगर पीएचसी लाया गया. 11509 संख्या में उसे भरती करने की प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही ड्यूटी पर तैनात डॉ रंजन प्रसाद को बुलाया लोगों ने इलाज से पूर्व ही रेफर करा लिया. जिससे चिकित्सक भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. इधर, चौक-चौराहों पर इस घटना को लेकर दिन भर चर्चा होती रही. कुछ लोग दीवार गिरने से महिला के जख्मी होने की बात कर रहे थे, लेकिन खुले तौर पर ऐसा कुछ भी कहने से सभी परहेज करते ही नजर आये.
इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो रिजवापत्नी को मार दी गोली!न अहमद खां ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं इस बावत जब एसपी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल की घंटी बजती रही तो डीएसपी पटोरी से संपर्क का प्रयास किया तो उनका सरकारी मोबाइल बंद मिला. दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी अनवर हुसैन ने पूछे जाने पर बताया, उन्हें जिले से इस तरह की किसी घटना की सूचना नहीं मिली है. वैसे वे जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.