नाथनगर : पहले किया यौनशोषण, रेलवे में नौकरी लगी तो शादी से किया इंकार, गिरफ्तार
लड़की ने डीआइजी से की शिकायत, रेलवे कर्मी को भेजा गया जेल नाथनगर : एक लड़की ने दो साल तक यौन शोषण के शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए डीआइजी से इंसाफ की गुहार लगायी है. हुजूर पुरानी सराय के लड़के पर आरोप लगाया गया है कि जब रेलवे में नौकरी लगी […]
लड़की ने डीआइजी से की शिकायत, रेलवे कर्मी को भेजा गया जेल
नाथनगर : एक लड़की ने दो साल तक यौन शोषण के शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए डीआइजी से इंसाफ की गुहार लगायी है. हुजूर पुरानी सराय के लड़के पर आरोप लगाया गया है कि जब रेलवे में नौकरी लगी तो शादी करने से इंकार कर दिया. शादी की बात करने पर पटक पटक कर मारा.
डीआइजी ने नाथनगर थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने आरोपी रेलवे कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लड़का अभिषेक कुमार ने काफी दिनों तक शादी कि बात कह कर यौन शोषण किया. उसकी कुछ दिन पहले रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लग गयी और वह मुंबई चला गया. उससे जब मैंने शादी करने को कहा तो उसने घर आना बंद कर दिया.
बीच में जब घर एक बार आया फिर उससे शादी की बात कहने आयी तो उसने पिटाई कर दी. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.