बिहार : अनाज में रखने वाले जहर को सिर दर्द की दवा समझ खाया, मौत
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में इलाजरत कहलगांव थानाक्षेत्र के जमुनिया टोला खुटहरी निवासी राजेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस को दिये गये बयान में उसकी पत्नी ने बताया कि 27 फरवरी की सुबह में उसके पति के सिर में दर्द था. इस दौरान उन्होंने घर में रखे अनाज में रखने वाले जहर […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में इलाजरत कहलगांव थानाक्षेत्र के जमुनिया टोला खुटहरी निवासी राजेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पुलिस को दिये गये बयान में उसकी पत्नी ने बताया कि 27 फरवरी की सुबह में उसके पति के सिर में दर्द था. इस दौरान उन्होंने घर में रखे अनाज में रखने वाले जहर को सर दर्द की दवा की समझ कर खा लिया. कुछ ही देर में हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार की शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बुधवार को लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया.