दो भाइयों की गोली मार हत्या
दुस्साहस. जमुई में तीन टोलियों में आये नक्सलियों ने मचाया तांडव नक्सलियों ने 40 से 50 राउंड की हवाई फायरिंग बरहट (जमुई) : बीते शुक्रवार रात 12 बजे हथियार से लैस नक्सलियों ने बरहट थाने के पंचेश्वरी गांव में सगे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीण नक्सलियों के भय से उत्क्रमित माध्यमिक […]
दुस्साहस. जमुई में तीन टोलियों में आये नक्सलियों ने मचाया तांडव
नक्सलियों ने 40 से 50 राउंड की हवाई फायरिंग
बरहट (जमुई) : बीते शुक्रवार रात 12 बजे हथियार से लैस नक्सलियों ने बरहट थाने के पंचेश्वरी गांव में सगे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीण नक्सलियों के भय से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रह रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि करीब सौ की संख्या में तीन टोलियों में आये नक्सली दस्ते ने विद्यालय की घेराबंदी कर दोनों भाई प्रमोद कोड़ा और मदन कोड़ा को कब्जे में लेकर मारपीट करते हुए बारी-बारी से दो-दो गोली मार उनकी हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि छोटन कोड़ा का पुत्र मदन, प्रमोद और रंजीत कोड़ा की खोजबीन नक्सली कर रहे थे. मृतक के छोटे भाई रंजीत कोड़ा ने बताया कि रात मैं चापाकल पर पानी ले रहा था.
इस दौरान नक्सलियों पर नजर पडी जिसे देख कर मैं पंचेश्वरी गांव की ओर भाग गया. इसकी सूचना मैंने बरहट थाना तथा एसपी को फोन कर दी. पुलिस के कोई भी पदाधिकारी मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंच सके. यदि पुलिस ससमय पहुंच जाती, तो शायद मेरे दोनों भाइयों की जान बच जाती. लोगों ने बताया कि विद्यालय पहुंचते ही नक्सलियों ने करीब 40 से 50 राउंड हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद विद्यालय में रह रहे कुमारतरी और गुरमहा के लोगों को बाहर निकलने की आवाज दी. बाहर नहीं निकलने पर नक्सलियों ने कमरा नंबर तीन के सामने वाले हाॅल का दरवाजा कुल्हाड़ी से तोड़ दिया और लोगों की पिटाई करते हुए मदन और उसके भाई को खोजने लगे.
नक्सलियों ने काॅमन रूम में छिपे मदन को देख रूम का दरवाजा तोड़ कर उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए मदन बाथरूम में जा छिपा, तभी नक्सलियों ने बाथरूम का भी दरवाजा काट कर मदन को गोली मार दी. मदन की हत्या के बाद नक्सलियों ने उसके भाई प्रमोद कोड़ा को स्कूल से नीचे लाकर गोली मार दी. लोगों ने बताया कि नक्सली उक्त तीनों भाइयों की खोजबीन को लेकर सभी ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. घटना के करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी जे रेड्डी ने कहा कि घटना को अंजाम नक्सलियों के द्वारा दिया गया है. पुलिस नक्सलियों के खोज में सर्च अभियान चला रही है.