दुकान में घुस कर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

पहले मारपीट हुई, फिर चिकेन दुकान से चाकू छीन कर कर दी हत्या पटना : होली के ठीक दूसरे दिन सब्जीबाग रोड में दरियापुर मस्जिद के पास दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब दो बजे नसीम की सिलाई मशीन रिपेयरिंग दुकान में मोहम्मद वकील अहमद (35) को तीन अपराधियों ने मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 3:36 AM

पहले मारपीट हुई, फिर चिकेन दुकान से चाकू छीन कर कर दी हत्या

पटना : होली के ठीक दूसरे दिन सब्जीबाग रोड में दरियापुर मस्जिद के पास दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब दो बजे नसीम की सिलाई मशीन रिपेयरिंग दुकान में मोहम्मद वकील अहमद (35) को तीन अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया. पहले दुकान में ही उसे जमकर पीटा गया और फिर बगल में मौजूद चिकेन दुकान से चाकू छीनकर अपराधियों ने उसे गोद डाला. उसे गले के नीचे चाकू से हमला किया गया है. कान और जबड़े पर कई वार किये गये. दाहिने हाथ को भी काट दिया है. इतने विभत्स तरह से हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गयी. मौके पर तीन थाने की पुलिस पहुंची, आसपास के लोगाें से पूछताछ किया लेकिन कोई भी मुंह नहीं खोला.
अापराधिक बैकग्राउंड का है मोहम्मद वकील : हत्या के करीब छह घंटे बाद मृतक की पहचान की गयी. वह आलमगंज का रहने वाला है. उसकी पहचान मोहम्मद वकील अहमद के रुप में हुई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि मोहम्मद वकील अापराधिक बैकग्राउंड का है. उसके अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
अपराधियों ने उखाड़ा सिर का बाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिन में अचानक दुकान में मारपीट होने लगी. इस दौरान तीन लोग एक युवक को पीट रहे थे. अपराधियों ने पहले उसके सिर का बाल पकड़ा और जोर से खींचने के बाद जमीन पर पटक दिया. बाल इतना जोर से खींचा गया था कि उसके कुछ बाल उखड़ गये. इसके बाद चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या की गयी. घटना स्थल से बाल बरामद हुआ. वहीं चिकेन काटने वाला दो चाकू व एक कट्टा मिला है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस, एफएसएल ने लिये सैंपल : युवक की हत्या के बाद मौके पर तीन थाने की पुलिस, टाउन डीएसपी व एफएसएल की टीम पहुंची. एफएसएल की टीम ने मौके से मिले चाकू पर लगे खून का सैंपल लिया. वहां पर गिरा हुआ बाल व हथियार से फिंगर प्रिंट भी लिये है. अब इनका वैज्ञानिक अनुसंधान किया जायेगा. वहीं अपराधियों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे तीन सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है.

Next Article

Exit mobile version