मोबाइल से शराब पीने का वीडियो बनाने को लेकर दो गुटों में झड़प, दो की हत्या
पटना/खुसरूपुर : खुसरूपुर थाने के हरदासबीघा गांव में 2 मार्च को होली की शाम शराब पी रहे युवकों का मोबाइल से वीडियो बनाने के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई. इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दिया और दूसरे गुट के युवक बबलू पासवान को गोली लग गयी और उसकी मौत हो […]
पटना/खुसरूपुर : खुसरूपुर थाने के हरदासबीघा गांव में 2 मार्च को होली की शाम शराब पी रहे युवकों का मोबाइल से वीडियो बनाने के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई. इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दिया और दूसरे गुट के युवक बबलू पासवान को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पहले गुट के युवक रोशन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी कुमार रवि व सीनियर एसपी के प्रभार में रहे ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद सहित फतुहा डीएसपी सुनील कुमार व बाढ़ डीएसपी मनोज तिवारी समेत काफी संख्या में जिला से पुलिस पहुंच गयी.
घटना के बाद दो गुटों के बीच काफी आक्रोश था, जिसके कारण इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण किया.
गांव के ही आधा दर्जन युवक पी रहे थे शराब, गुलफाम व रौशन ने बना लिया था वीडियो
जानकारी के अनुसार हरदासबीघा गांव स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के पास गांव के ही आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे. तभी पूर्व पंचायत समिति सदस्य नौशाद परवीन का पुत्र गुलफाम व रौशन ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था. इसी को लेकर गांव के ही युवकों ने गुलफाम व रौशन के वीडियो बनाने का विरोध किया और मना करने पर भी नहीं माने तो मारपीट शुरू कर दिया. इसके बाद गुलफाम व रौशन व उसके अन्य साथी फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी बीच रौशन एक पतली तार में फंसने के कारण गिर गया. उसे अब लगा कि ग्रामीण उसे पकड़ लेंगे और उसकी पिटाई कर देंगे. इसके बाद उसने भीड़ पर फायरिंग कर दी.
जिसके कारण गोली लगने से खिरोधरपुर निवासी स्व राजेंद्र पासवान के पुत्र बबलू पासवान (25 वर्ष) की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने रौशन कुमार को पकड़ लिया और उसकी ईंट-पत्त्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद गांव के दर्जनों लोगों ने गोलीबारी कर रहे अन्य युवकों को भी खदेड़ कर पकड़ना चाहा, लेकिन वे लोग वहां से निकल भागे. रौशन कुमार खिरोधरपुर निवासी डुलु सिंह उर्फ रवींद्र यादव का बेटा था. दूसरी ओर गुलफाम फिलहाल गायब है. इस संबंध में खुसरूपुर थाने में रौशन की हत्या के साथ ही फायरिंग के दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये है.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदला
डीएसपी सुनील कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया और सरकारी स्तर पर मुआवजा देने की बात कही. तब लोग अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गये. इधर, गांव में तनाव व्याप्त है. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. डीएम कुमार रवि ने बताया की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
सांप्रदायिक विवाद की उड़ी थी अफवाह : खुसरूपुर में होली के दिन शुक्रवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. इस बारे में अफवाह उड़ाया गया था कि सांप्रदायिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. इस बारे में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच में यह बात गलत साबित हुई.