पटना : शराबियों ने दारोगा को दांत काटा
पटना : होली के दिन दो मार्च को कोतवाली थाने के बोरिंग रोड पहलवान मार्केट के समीप शराब पी कर आपस में मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से ही शराबी उलझ गये. इस दौरान एक शराबी रामानंद कुमार ने दारोगा ललन कुमार का हाथ दांत से काट लिया. इस मामले में रामानंद कुमार […]
पटना : होली के दिन दो मार्च को कोतवाली थाने के बोरिंग रोड पहलवान मार्केट के समीप शराब पी कर आपस में मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से ही शराबी उलझ गये. इस दौरान एक शराबी रामानंद कुमार ने दारोगा ललन कुमार का हाथ दांत से काट लिया. इस मामले में रामानंद कुमार व पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों को जिप्सी में बैठाने में भी पुलिस को एक घंटे तक जूझना पड़ा. जांच करायी गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी.
चल रहा था शराब का दौर और फिर कर ली आपस में मारपीट : बताया जाता है कि पहलवान मार्केट के समीप कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे. इसके बाद नशा जब चढ़ा तो आपस में मारपीट करने लगे. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद किसी ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दे दी.
इसके बाद कोतवाली थाने के एसआइ ललन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे तो पुलिस को देख सभी शराबी फरार हो गये. लेकिन दो शराबी परमानंद कुमार व पप्पू कुमार नशे में इतने मदहोश थे कि उन्हें पता भी नहीं चला कि सामने पुलिस है.