नवगछिया : ट्रक से कुचल एसडीओ के चालक की मौत
गोपालपुर के नवगछिया तिनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क पर हुआ हादसा नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया-तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल के पास रविवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के चालक गोपालपुर के करारी तिनटंगा निवासी ब्रह्मदेव राय (45) की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर […]
गोपालपुर के नवगछिया तिनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क पर हुआ हादसा
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया-तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल के पास रविवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के चालक गोपालपुर के करारी तिनटंगा निवासी ब्रह्मदेव राय (45) की मौत हो गयी.
हादसे की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. खबर मिलते ही एसडीओ मुकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हादसे की जानकारी गोपालपुर के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह से ली. एसडीओ ने बताया कि ब्रह्मदेव राय ने अपनी पुत्री के यहां जाने के लिए छुट्टी ली थी. उसने रविवार की शाम तक वापस लौटने की बात कही थी.
चालक की मौत पर उन्होंने दुख प्रकट किया. ब्रह्मदेव राय मोटरसाइकिल से नवगछिया से अपने घर जा रहे थे. तेजस्वी स्कूल के पास सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल पर सवार ब्रह्मदेव ट्रक के चक्के के नीचे आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. शव ट्रक के चक्के में फंस गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव निकाला.
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है. ब्रह्मदेव की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.