बिहार के 113 IPS अधिकारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र

वित्तीय वर्ष 2022 की अचल संपत्ति का ब्योरा स्पैरो माध्यम से ऑनलाइन जमा करने को लेकर गृह विभाग की तरफ से दो बार पत्र जारी किया गया था. गृह विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश राय ने डीजीपी बिहार को पत्र लिख कर सभी 113 आइपीएस की सूची भेजी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 11:56 PM

भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 113 अफसरों ने अब तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. इन अधिकारियों को वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी स्पैरो सिस्टम से गृह विभाग को उपलब्ध करानी थी. सभी को अब अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के लिए 31 जनवरी तक की समय- सीमा दी गयी है.

गृह विभाग ने अचल संपत्ति का ब्योरा जमा करने के लिए दो बार जारी किया पत्र

वित्तीय वर्ष 2022 की अचल संपत्ति का ब्योरा स्पैरो माध्यम से ऑनलाइन जमा करने को लेकर गृह विभाग की तरफ से दो बार पत्र जारी किया गया था. गृह विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश राय ने डीजीपी बिहार को पत्र लिख कर सभी 113 आइपीएस की सूची भेजी है. पत्र में कहा गया है कि वार्षिक अचल संपत्ति की 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से संपत्ति की विवरणी समर्पित कर दें. समय से ब्योरा न देने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया जायेगा.

इन अधिकारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा

राज्य सरकार के गृह विभाग डीजीपी को उन 113 अधिकारियों का नाम भी भेजा है जिन्होंने अब तक संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. उन अधिकारियों में मनु महाराज, शोभा अहोतकर, नैयर हसनैन खान, पंकज कुमार राज, सिद्धार्थ मोहन जैन, मो. शफीकुल हक, प्रणव कुमार प्रवीण, विवेक कुमार, किम, मनोज कुमार, अनिल किशोर यादव, सुधांशु कुमार, अजिताभ कुमार, रत्न संजय, सुनील कुमार, विनय कुमार, एम. सुनील कुमांर नायक, मानवजीत सिंह ढिल्लो, भानु प्रताप सिंह, किरण कुमार गोरख जाधव, ललित मोहन शर्मा, मनीष कुमार, मो. कासिम, सोनाक्षी सिंह, अरविंद कुमार प्रधान, मनमोहन सिंह, आर. मलारविजी, रविंद्र शंकरण, निशांत तिवारी, अनुसूईया रणसिंह साहू, हरप्रीत कौर, पुष्कर आनंद, नीलेश कुमार समेत कुल 113 पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को हर हाल में 31 जनवरी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा करना है.

Also Read: पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में इन चीजों को ले जाने की मनाही, जानिए कार्यक्रम का टाइमलाइन

Next Article

Exit mobile version