29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में युवक की गोली मारी, हत्‍या के बाद चार पहिया से लाकर फेंका गया शव

अप्रैल में थी छोटे भाई की शादी दो माह पहले आया था घर हुसैनगंज (सीवान) : थाने के मड़कन में गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृत युवक मड़कन का ही निवासी माहरूफ अहमद का पुत्र शहबाज अख्तर उर्फ राजन है. परिजनों ने बताया […]

अप्रैल में थी छोटे भाई की शादी दो माह पहले आया था घर

हुसैनगंज (सीवान) : थाने के मड़कन में गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृत युवक मड़कन का ही निवासी माहरूफ अहमद का पुत्र शहबाज अख्तर उर्फ राजन है. परिजनों ने बताया कि शहबाज बुधवार की शाम साथियों के साथ लक्ष्मीपुर तुलसीनगर सीवान एक तिलक समारोह में गया था. वहां से लगभग 10 बजे रात्रि में अपने नवनिर्मित भवन मड़कन नहर के पास लौट आया था.

वह रात्रि में नवनिर्मित भवन में रहता था. वहां कुछ देर के बाद यानी 11 बजे कुछ लोग उसे फोन कर बाहर बुलाया और बुलेट पर बैठा कर कहीं ले गये. गुरुवार को अहले सुबह चार बजे जब गांव की महिलाएं शौच के बाहर गयीं तो देखा कि शहबाज के नवनिर्मित भवन के मुख्य गेट पर उसका शव पड़ा है. शहबाज के सीने में एक गोली लगी है.

शव को देखते ही महिलाएं शोर मचाना शुरू कर दिया. घटना की खबर गांव के साथ पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गये.

हत्या के बाद चार पहिया से लाकर फेंका गया शव, परिजनों का रोकर बुरा हाल

ग्रामीणों का कहना है कि चार पहिया से शव को लाकर उनके दरवाजे पर फेंका गया है. दरवाजे पर चार चक्का का निशान पाया गया है.

मृतक की पत्नी, मां, पिता, भाई, बहन, उसके दोनों पुत्र व अन्य परिजन ने दहाड़ मार कर रो रहे थे. पूरा गांव गमगीन हो गया था. परिजनों ने बताया कि पुराना घर मड़कन में कब्रिस्तान के पास है. सभी परिवार पुराने घर में रहते हैं. अकेला शहबाज नव निर्मित भवन में रहता था.

सूचना मिलते ही पदाधिकारियों का लगा जमवड़ा

घटना की सूचना पाते ही बीड़ीओ राकेश कुमार चौबे, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएस आई रामविचार राम, एएसआई राकेश कुमार सिंह, मुखिया मुस्ताक अहमद, सरपंच शाहीद रजा, राजद नेता अदनान खां मृतक के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शीघ्र हत्यारोपितों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शहबाज मुंबई में रहता था. वह बडे होटलों में वेटरों की सप्लाई करता था. वहां से दो माह पूर्व घर आया था. उनके छोटे भाई की शादी अप्रैल में था. जिसके लिए नया भवन बनवा रहा था. शहबाज के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र नौ वर्ष का राज व दूसरा पांच वर्ष का अरबाज है. वह पांच भाई में दूसरा नंबर का था. बड़ा भाई पप्पू होमियोपैथिक डॉक्टर हैं. जो टेढ़ीघाट में क्लिनिक चलाते हैं. तीसरा भाई नौशाद चौथा भाई रफी व पांचवां रईस है. दो भाई की शादी हुई है. वहीं चार बहन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें