बिहार : युवती का अपहरण कर ले ली जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बिक्रमगंज : बिक्रमगंज-काराकाट के सीमावर्ती गांव गोटपा के अटपा टोला पर एक युवती की लाश बरामद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता अजय बैठा ने गोटपा के तीन युवकों पर पहले अपहरण फिर हत्या का आरोप लगाया गया है. पिता के अनुसार उनकी बेटी का […]
बिक्रमगंज : बिक्रमगंज-काराकाट के सीमावर्ती गांव गोटपा के अटपा टोला पर एक युवती की लाश बरामद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता अजय बैठा ने गोटपा के तीन युवकों पर पहले अपहरण फिर हत्या का आरोप लगाया गया है.
पिता के अनुसार उनकी बेटी का अपहरण इन तीनों ने मंगलवार की रात तब कर लिया जब वह शौच के लिए खेत में गयी थी. उसके बाद गुरुवार की सुबह घर के पीछे लाश को फेंक दिया गया. इधर, नतिनी का शव देख नानी ने दम दिया.