विकास पर विश्वास कुरसी की परवाह नहीं
मीनापुर : मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, देश की बागडोर वही संभाल सकता है, जो सबकी परवाह करता हो. हिंदू-मुसलिम एकजुटता व सामाजिक सदभाव में खलल डाल कर सत्ता पाने की लालसा पाले लोगों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. इसके लिए उनकी कुरसी रहे […]
मीनापुर : मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, देश की बागडोर वही संभाल सकता है, जो सबकी परवाह करता हो. हिंदू-मुसलिम एकजुटता व सामाजिक सदभाव में खलल डाल कर सत्ता पाने की लालसा पाले लोगों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. इसके लिए उनकी कुरसी रहे या जाये, उसकी परवाह नहीं है. कुछ लोग जातीय भावना भड़का कर व धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि जदयू गंठबंधन काम के नाम पर वोट मांग रहा है. सूबे में कानून का राज स्थापित हुआ है.