14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिवालय सेवा के 17 अवर सचिवों को प्रोन्नति

पटना: बिहार सचिवालय सेवा के 17 अवर सचिव स्तर के पदाधिकारियों को उपसचिव में प्रोन्नति देने के साथ ही उनकी पदस्थापना भी कर दी गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोन्नति पाने वालों में सुधीर चंद्र चौधरी को पथ निर्माण विभाग से निबंधन,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग […]

पटना: बिहार सचिवालय सेवा के 17 अवर सचिव स्तर के पदाधिकारियों को उपसचिव में प्रोन्नति देने के साथ ही उनकी पदस्थापना भी कर दी गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

प्रोन्नति पाने वालों में सुधीर चंद्र चौधरी को पथ निर्माण विभाग से निबंधन,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में, जनक राम को समाज कल्याण विभाग से भवन निर्माण विभाग में, शंभू चौधरी को निर्वाचन विभाग से ग्रामीण कार्य विभाग में, देवेंद्र कुमार निराला को राज्य महादलित आयोग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में, सुरपति नारायण सिंह को विधि विभाग से जल संसाधन विभाग में, कृपालु जी पांडेय को स्वास्थ्य विभाग से अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग में, वीरेंद्र कुमार सिन्हा को पर्यावरण व वन विभाग से पिछड़ा वर्ग/अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में, अनिल कुमार सिंह को विधि विभाग से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, शैलेश कुमार सिन्हा को योजना एवं विकास विभाग में ही, दीपक कुमार वर्मा को स्वास्थ्य विभाग से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में, चंद्रभान सिंह को ग्रामीण विकास विभाग से स्वास्थ्य विभाग में, उपेंद्र नारायण महतो को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में, राजेंद्र राम को सहकारिता विभाग से श्रम संसाधन विभाग में, बदरी प्रसाद रजक को उद्योग विभाग में ही, अजीत कुमार राम को स्वास्थ्य विभाग से वाणिज्यकर विभाग में, चंद्रिका राम को ग्रामीण कार्य विभाग से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में तथा राजा राम को ग्रामीण विकास विभाग से वित्त विभाग में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें