जमीन की रेट बढ़ी, तो भाई बन कर टपक पड़ा संन्यासी

पटना: पटना में जमीन की कीमत काफी बढ़ गयी है और एक से एक मामला सामने आ रहा है. दीघा में एक्सटीटीआइ कॉलोनी में रहनेवाले चंद्रदेव राय का 30 साल पहले गुम हुआ छोटा भाई दिलीप कुमार बन कर एक संन्यासी टपक पड़ा है. उसने संपत्ति में दावा ठोंक दिया है. वहीं चंद्रदेव की मानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 7:54 AM

पटना: पटना में जमीन की कीमत काफी बढ़ गयी है और एक से एक मामला सामने आ रहा है. दीघा में एक्सटीटीआइ कॉलोनी में रहनेवाले चंद्रदेव राय का 30 साल पहले गुम हुआ छोटा भाई दिलीप कुमार बन कर एक संन्यासी टपक पड़ा है. उसने संपत्ति में दावा ठोंक दिया है. वहीं चंद्रदेव की मानें तो वह उसे पहचानता भी नहीं है. लेकिन उक्त संन्यासी लगातार दावा कर रहा है कि वह उसका छोटा दिलीप कुमार ही है, जो गुम हो गया था.

पट्टीदार करने लगे हैं मदद : सबसे खास बात यह है कि मोहल्लेवालों व चंद्रदेव राय के अन्य पट्टीदारों ने भी उक्त संन्यासी की मदद करनी शुरू कर दी है. अंत में चंद्रदेव राय ने जनता दरबार में पहुंच कर एसएसपी मनु महाराज से इंसाफ की गुहार लगायी है.

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति संन्यासी के वेश में उसके पास पहुंचा है और वह खुद को उनका गुम हुआ छोटा भाई बता रहा है, जबकि वह उसे पहचानता तक नहीं है. घर की छह कट्ठे जमीन में से अपना हिस्सा मांग रहा है. उन्होंने एसएसपी से कहा कि उसका भाई 20 अक्तूबर 1984 में लापता हुआ था. वह उस समय नवम वर्ग का छात्र था. उन्होंने कहा कि इस मामले में डीएनए टेस्ट से ही पता चलेगा कि वह असली है या नकली.

Next Article

Exit mobile version