19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक और बस में टक्कर, 24 जख्मी

चालक समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी अस्पताल में सभी जख्मी लोगों का हुआ उपचार पटना सिटी : फतुहा श्मशान घाट से दाह-संस्कार कर लौट रही बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के समीप शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे फोरलेन पर यह घटना हुई. इस […]

चालक समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी

अस्पताल में सभी जख्मी लोगों का हुआ उपचार
पटना सिटी : फतुहा श्मशान घाट से दाह-संस्कार कर लौट रही बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के समीप शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे फोरलेन पर यह घटना हुई. इस घटना में बस में सवार दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को बाईपास व यातायात थानाें की पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 16 लोगों को छुट्टी दे दी गयी, जबकि चार को परिजन निजी उपचार केंद्र में ले गये. इसके अलावा आंशिक रूप से भी लोग जख्मी हुए. यातायात थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक संतुलन खोने की स्थिति में डिवाइडर पार करते हुए दूसरे लेन में आ रही बस में टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
जख्मी सभी लोग धनरूआ गुंजनचक गांव के निवासी हैं. हालांकि, हादसे की खबर मिलने के बाद घायलों के परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां अफरा-तफरी की स्थिति मची थी. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी 16 लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि चार को परिजन निजी उपचार केंद्र में ले गये. पीड़ितों ने बताया कि बस में 35 लोग सवार थे, जो रामाशीष राय की अंत्येष्टि में भाग लेकर फतुहा से वापस धनरूआ लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पीड़ितों का आरोप था कि अस्पताल में आने के बाद भी उनका उपचार बेहतर तरीके से नहीं किया गया.
इधर, यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी वाहन छोड़ फरार हो गये, जबकि बस का चालक सुभाष राय जख्मी है. पुलिस ने ट्रक व बस को जब्त कर लिया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए 30 वर्षीय पिंटू कुमार, 50 वर्षीय शंकर प्रसाद, तीन वर्षीय सत्येंद्र कुमार, 38 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, 22 वर्षीय दिलीप कुमार, 28 वर्षीय सत्येंद्र प्रसाद, 50 वर्षीय सकल प्रसाद, 45 वर्षीय दुर्गा प्रसाद, 12 वर्षीय संदीप कुमार, 58 वर्षीय बिरजू प्रसाद, 28 वर्षीय विनोद कुमार, 65 वर्षीय दुखन प्रसाद, 50 वर्षीय राजेश्वर प्रसाद, 45 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, 25 वर्षीय कमलेश, 62 वर्षीय विजय कुमार, 39 वर्षीय राम अयोध्या कुमार, 35वर्षीय रूदल प्रसाद, 40 वर्षीय चालक सुभाष राय, 35 वर्षीय रमेश, 25 वर्षीय पिंटू, 12 वर्षीय पप्पू, 30 वर्षीय मनोज, 17 वर्षीय जोधन कुमार, 50 वर्षीय नंदू प्रसाद व राम सेवक प्रसाद को अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी में चिकित्सकों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद अधिकतर को घर भेज दिया गया. पीड़ितों ने बताया कि जख्मी चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए परिजन ले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें