बिहार : वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या, कट्टा, कारतूस के साथ दो बाइकें जब्त
दोनों गुटों में जम कर हुई मारपीट, गोली लगने से एक राहगीर की भी मौत दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर दो युवकों की हत्या कर दी. उनकी पहचान बगडीहा निवासी स्व योगेंद्र यादव के पुत्र संजय कुमार यादव (30) एवं बेला याकुब निवासी […]
दोनों गुटों में जम कर हुई मारपीट,
गोली लगने से एक राहगीर की भी मौत
दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर दो युवकों की हत्या कर दी. उनकी पहचान बगडीहा निवासी स्व योगेंद्र यादव के पुत्र संजय कुमार यादव (30) एवं बेला याकुब निवासी रामशीष यादव के पुत्र राजू यादव (25) के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. यह घटना दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मो शोएब बुलेट से राजू यादव के साथ दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पहुंचा.
उन पर वहां पहले से घात लगाये लालबिहारी यादव के भाई राजेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. जम कर मारा-पीटा. इधर बताया जाता है कि दोनों गुटों के दर्जनों लोग हरवे-हथियार से लैस थे. दोनों में जम कर मारपीट हुई. इसको लेकर वहां भगदड़ मच गयी. आसपास के दुकानदार जान बचा कर भागे. इसमें शोएब बुरी तरह जख्मी हो गया. डीएमसीएच में इलाजरत शोएब ने बताया कि इसी बीच राजेश यादव ने फायरिंग शुरू कर दी.
कई राउंड गोलियां चलायीं. इसमें राजू यादव की जांघ में गोली लग गयी. वहीं मौके पर गुजर रहे राहगीर संजय के सीने में गोली लगी. गोली लगते ही दोनों गुटों के लोग वहां से भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तत्काल मब्बी ओपी के अध्यक्ष गौतम कुमार सदल बल वहां पहुंचे. एसएसपी भी पहुंचे. मौके की नजाकत को देखते हुए केवटी, सदर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी.
शोएब के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक गोली बरामद की है. वहीं घटनास्थल से एक खोखा, एक काला गमछा, एक जूते के साथ शराब की एक बोतल बरामद की गयी है. साथ ही एक बुलेट सहित एक पैशन प्रो बाइक भी जब्त की गयी है.