25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 12 जिलों के युवकों को मिलेगा सैनिक बनने का अवसर

पटना: बिहार के 12 जिलों के युवकों को सैनिक बनने का अवसर मिलेगा क्योंकि भारतीय सेना कटिहार में 28 मई से 6 जून के बीच विशेष भर्ती अभियान का आयोजन करने जा रही है. सेना में भर्ती में इच्छुक युवा जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल क्लर्क और नर्सिंग असिस्टेंट श्रेणियों में सैनिक के पदों के लिए […]

पटना: बिहार के 12 जिलों के युवकों को सैनिक बनने का अवसर मिलेगा क्योंकि भारतीय सेना कटिहार में 28 मई से 6 जून के बीच विशेष भर्ती अभियान का आयोजन करने जा रही है.

सेना में भर्ती में इच्छुक युवा जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल क्लर्क और नर्सिंग असिस्टेंट श्रेणियों में सैनिक के पदों के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए भर्ती रैली में शिक्षा, निवास, चरित्र आदि से जुडे प्रमाणपत्र पेश कर सकते हैं.

कटिहार में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) कर्नल जी एस राडकर ने कहा, ‘‘इस रैली में बांका, खगडिया, सुपौल, अररिया, सहरसा, बेगुसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के युवकों को भारतीय सेना से जुडने का अवसर प्रदान किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि अंतिम दिन छह जून इन जिलों के एनसीसी के ए बी और सी प्रमाणपत्र धारकों के लिए आरक्षित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें