19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप उम्मीदवार पर हमले का दावा, पुलिस ने किया खारिज

पटना: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज आरोप लगाया कि पूर्वी चंपारण से उसके उम्मीदवार अमित कुमार चौबे और उनके समर्थकों पर पानपुर बाजार इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया लेकिन पुलिस का कहना है कि यह दो बरातों के बीच का झगडा था.आप की प्रदेश प्रचार समिति के सचिव प्रभात कुमार ने आरोप […]

पटना: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज आरोप लगाया कि पूर्वी चंपारण से उसके उम्मीदवार अमित कुमार चौबे और उनके समर्थकों पर पानपुर बाजार इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया लेकिन पुलिस का कहना है कि यह दो बरातों के बीच का झगडा था.आप की प्रदेश प्रचार समिति के सचिव प्रभात कुमार ने आरोप लगाया कि जब वे इलाके में प्रचार कर रहे थे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया और एक कार्यकर्ता ने तो आप के एक सदस्य के सिर पर देसी पिस्तौल रखकर गोली चलाने की धमकी दी.

कुमार ने दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हमने हरसिद्धी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है और जब्त की गयी पिस्तौल जमा कर दी है.’’ कार्रवाई नहीं करने के आरोपों को खारिज करते हुए हरिसिद्धी के थाना प्रभारी जय प्रकाश प्रसाद ने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक झगडा नहीं था. यह दो बरातों का मामला था. हमारे पास जो पिस्तौल जमा की गयी है वह सही स्थिति में नहीं है. उसका ट्रिगर काम नही कर रहा. हम मामले में जांच कर रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें