राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह पर प्राथमिकी

छपरा (सदर). महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के बेटे प्रमोद सिंह पर जानलेवा हमला और उनकी गाड़ी को गड्ढे में धकेलने के मामले में निवर्तमान सांसद व राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह समेत 10 लोगों के विरुद्ध मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना सात मई को मतदान के दिन गोढ़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 8:44 PM
छपरा (सदर).
महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के बेटे प्रमोद सिंह पर जानलेवा हमला और उनकी गाड़ी को गड्ढे में धकेलने के मामले में निवर्तमान सांसद व राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह समेत 10 लोगों के विरुद्ध मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना सात मई को मतदान के दिन गोढ़ना उच्च विद्यालय के निकट की बतायी जाती है. इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी श्री सीग्रीवाल के बेटे ने मशरक थाने में आवेदन देकर राजद प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद प्रभुनाथ सिंह के इशारे पर ही सशस्त्र समर्थकों द्वारा हमला कर मारपीट व हवाई फायरिंग की बात बतायी है. उधर, प्रमोद सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में राजद प्रत्याशी श्री सिंह के अलावा सेमरी के मुखिया विक्रमा सिंह, सुशील सिंह, बड़की सेमरी के रामबाबू सिंह, कौशल किशोर सिंह समेत 10 लोगों को नामजद किये जाने की बात थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बतायी. श्री प्रमोद ने दिये आवेदन में लिखा है कि श्रद्धकर्म से तीन-चार लोगों के साथ चार पहिया वाहन से लौटने के दौरान ही घटना हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि मशरक थाने में कांड संख्या 68/2014 आर्म्स एक्ट तथा हत्या की नीयत से हमला के संबंध में दर्ज किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें तो इस घटना के संबंध में कुछ जानकारी भी नहीं है. ऐसी स्थिति में वे कुछ भी नहीं बोल सकते.

Next Article

Exit mobile version