Advertisement
छात्र की मौत के बाद लोगों ने बोलेरो फूंकी
शेखपुरा. नवादा के ककोलत का परिभ्रमण कर लौट रहे शेखपुरा के मशहूर क्रिकेटर मो शबी की बोलेरो की चपेट में आने से आढ़ा मोड़ के पास एक छात्र की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने बोलेरो को फूंक दिया और उसमें सवार आठ यात्रियों की पिटाई कर दी. इनमें अरियरी थाने के नबीनगर ककरार […]
शेखपुरा.
नवादा के ककोलत का परिभ्रमण कर लौट रहे शेखपुरा के मशहूर क्रिकेटर मो शबी की बोलेरो की चपेट में आने से आढ़ा मोड़ के पास एक छात्र की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने बोलेरो को फूंक दिया और उसमें सवार आठ यात्रियों की पिटाई कर दी. इनमें अरियरी थाने के नबीनगर ककरार गांव निवासी व चालक मो एहतेशाम और वाहन मालिक मो शबी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है, जबकि बाइपास की हिमालया आइसक्रीम फैक्टरी मालिक चुनचुन कुमार, कमिश्नरी बाजार निवासी मो सुसियान समेत अन्य को गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ भेजा गया है.
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि ककोलत से लौटने के क्रम में करीब नौ बजे रात्रि को शेखपुरा-आढ़ा मार्ग स्थित आढ़ा चौक पर बोलेरो की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गयी थी. इसके साथ दो अन्य लोग जख्मी हो गये. नवादा सीमा पर घटी इस घटना के बाद वाहन लेकर सभी सवार शेखपुरा की ओर भाग खड़े हुए. दूरभाष पर मिली सूचना के बाद उसी सड़क मार्ग पर अफरडीह से सटे कैथा गांव के ग्रामीणों ने बोलेरो को रोक कर हमला बोल दिया. सवार यात्रियों को उतार कर लाठी-डंडे से प्रहार कर मालिक एवं चालक को मृत समझ कर फेंक दिया गया. जख्मी युवक किसी तरह जान बचा कर भागे, जबकि दो युवकों की मौत की सूचना पर पड़ोसी गांव धमौल के कई ग्रामीण वहां इकट्ठा होकर घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में बोलेरो मालिक मो शबी एवं चालक को उठा कर अपने गांव लाकर परिजनों को सूचना दी. इस घटना की सूचना पाकर शेखपुरा से करीब चार दर्जन लोग घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को उठा कर शेखपुरा लाया एवं चिंताजनक हालत में उपचार के लिए पटना एवं बिहारशरीफ भेजा गया. जबकि इस घटना के दौरान फूंके गये वाहन पूरी तरह जलने के साथ-साथ पीछे से आ रही टाटा सूमो विक्टा गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement