फरार आरोपित पिंटू ने किया आत्मसमर्पण
आरा. हत्या व लूट समेत दर्जनों कांडों में फरार चल रहा आरोपित पिंटू यादव ने शुक्रवार को पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उस पर चरपोखरी, पीरो, हसन बाजार सहित जिले के कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. […]
आरा. हत्या व लूट समेत दर्जनों कांडों में फरार चल रहा आरोपित पिंटू यादव ने शुक्रवार को पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उस पर चरपोखरी, पीरो, हसन बाजार सहित जिले के कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पीरो थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी आरोपित पिंटू यादव पर हाल के दिनों में हसन बाजार ओपी क्षेत्र में बस में हुई पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाये हुई थी. इसके विरुद्ध कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गत दिनों पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण गिरोह के दो सदस्य बलुआ टोला निवासी जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव तथा करीमन यादव भी सरेंडर कर चुका है. पुलिस उक्त व्यक्ति से कई कांडों के उद्भेदन को लेकर रिमांड पर भी ले सकती है.