देर से आये पासवान को भाषण देने से रोका
बेनीपट्टी पीरापुर (हाजीपुर). रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय प्रेमराज के परिसर में भाजपा, लोजपा, रालोसपा की ओर से आहूत चुनावी सभा आचार संहिता की भेंट चढ़ गयी. प्रशासन ने राजनीतिज्ञों को भाषण देने से रोक दिया. सभा को रालोसपा व लोजपा प्रमुख को संबोधित करना था, लेकिन नेता काफी देर से आये तब तक समय सीमा […]
बेनीपट्टी पीरापुर (हाजीपुर). रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय प्रेमराज के परिसर में भाजपा, लोजपा, रालोसपा की ओर से आहूत चुनावी सभा आचार संहिता की भेंट चढ़ गयी. प्रशासन ने राजनीतिज्ञों को भाषण देने से रोक दिया. सभा को रालोसपा व लोजपा प्रमुख को संबोधित करना था, लेकिन नेता काफी देर से आये तब तक समय सीमा समाप्त हो चुकी थी. बाद में आये नेताओं में से लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने इसके बाद एक कुरसी पर खड़े होकर लोगों को चंद मिनट संबोधित किया. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.