बिहार : पुलिस वैन ने दंपति को रौंदा पति की मौत, पत्नी जख्मी

सहरसा : सदर थाने के सहरसा-बरियाही मार्ग के कहरा कुटी व रहुआ नहर के बीच गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर 19 जवानों को लेकर आ रहे पुलिस वैन ने शुक्रवार की सुबह सैर पर निकले सौर प्रखंड के कचरा कढ़ैया निवासी कौशल किशोर शरण व उनकी पत्नी महिषी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:00 AM
सहरसा : सदर थाने के सहरसा-बरियाही मार्ग के कहरा कुटी व रहुआ नहर के बीच गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर 19 जवानों को लेकर आ रहे पुलिस वैन ने शुक्रवार की सुबह सैर पर निकले सौर प्रखंड के कचरा कढ़ैया निवासी कौशल किशोर शरण व उनकी पत्नी महिषी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षिका रूबी कुमारी को कुचल दिया.
इससे कौशल किशोर शरण की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने शिक्षिका रूबी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से रेफर कर दिया गया. वहीं, वैन में बैठे कई सिपाही को भी चोट लगी. जिसमें दो सिपाही कमल किशोर व राकेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version