दूल्हे के कपड़े को लेकर विवाद, गोली चली, बुजुर्ग घायल

पटना: पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ के समीप मंदिर में शादी समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में बुजुर्ग लाला राय (65) की कमर के नीचे गोली लगी, जिससे वह गिर पड़े. अचानक हुए इस घटना के बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी और मंदिर में होने वाली शादी स्थगित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:55 AM

पटना: पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ के समीप मंदिर में शादी समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में बुजुर्ग लाला राय (65) की कमर के नीचे गोली लगी, जिससे वह गिर पड़े. अचानक हुए इस घटना के बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी और मंदिर में होने वाली शादी स्थगित कर दी गयी.

वर व वधु पक्ष के लोग अपने-अपने घर लौट गये. विधि-व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंदिर में पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने आशिक उर्फ हड्डी व उसके भाई आजाद को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि फायरिंग करने वाले युवकों की मारपीट आशिक उर्फ हड्डी से हुई थी.

उन लोगों ने आशिक पर ही फायरिंग की थी,लेकिन गोली मंदिर के बरामदे में कुरसी लगा कर बैठे लाला राय को लग गयी. गोली कुरसी को छेदते हुए उन्हें लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले कु र्जी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में पीएमसीएच ले जाया गया. विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि युवकों में मारपीट हुई थी, फिर गोली चली. जिसमें एक बुजुर्ग घायल है. दो युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.

लड़के के कपड़े को लेकर हुआ था विवाद : कुर्जी मंदिर में दुजरा के वर पक्ष और कुर्जी के कृष्णा महतो की बेटी की शादी थी. इसी बीच दोनों पक्ष में लड़के के कपड़े को लेकर विवाद होने लगा. इस बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग झगड़ा करने लगे. इसी बीच एक पक्ष ने आशिक उर्फ हड्डी को निशाना बनाते हुए गोली चलायी, जो लाला राय को लगी. स्थानीय युवक राजेश ने एक हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन वह भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version