आपसी रंजिश में झड़प,गोलीबारी
बाढ़ : एनटीपीसी थाने के रैली गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों द्वारा एक- दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, एक खैनी दुकान की गुमटी को भी आग लगा दी गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन पर केस दर्ज किया […]
बाढ़ : एनटीपीसी थाने के रैली गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों द्वारा एक- दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, एक खैनी दुकान की गुमटी को भी आग लगा दी गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन पर केस दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध करार दिया है.
जानकारी के अनुसार रैली गांव में जल -नल योजना के तहत वार्ड नंबर 8 में जमीन का चयन किया गया था . इसको लेकर 16 लाख रुपये की योजना आवंटित की गयी थी. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. बाद में पंडारक बीडीओ ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन दोनों पक्ष उनके सामने ही आपस में भिड़ गये. इस संबंध में एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने बताया कि बिरजू पासवान , रामानुज सिंह और वार्ड सदस्य पिंकू कुमार के बयान पर तीन अलग-अलग केस दर्ज किया गया है.