जमीर से समझौता नहीं : नीतीश

पंचदेवरी (गोपालगंज)/ पचरुखी (सीवान). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने जब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम सामने लाया, तो हमारे सिद्धांत और बिहार के अकलियतों की सुरक्षा की चिंता ने हमें भाजपा से नाता तोड़ने पर मजबूर कर दिया. इनसान हर चीज से समझौता कर सकता है, लेकिन सिद्धांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 9:45 AM

पंचदेवरी (गोपालगंज)/ पचरुखी (सीवान). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने जब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम सामने लाया, तो हमारे सिद्धांत और बिहार के अकलियतों की सुरक्षा की चिंता ने हमें भाजपा से नाता तोड़ने पर मजबूर कर दिया.

इनसान हर चीज से समझौता कर सकता है, लेकिन सिद्धांत और जमीर से नहीं. भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया, जिस पर अल्पसंख्यकों की हत्या का आरोप था. वह गोपालगंज के पंचदेवरी में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा सुनामी ला रही है, तो लालू जी लालटेन के सहारे आंधी. दोनों चीजें आपदा लाती हैं. पर, जदयू आपदा प्रबंधन करता है. लालू जी चुनाव प्रचार के दौरान खुद को जेसीबी बताते हैं. पर, चुनाव की नजर में इसकी कोई कीमत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 10 साल के शासन काल में लोगों महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का दंश ङोलना पड़ा.

उन्होंने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला कर रहेंगे. यह दर्जा हम झुक कर नहीं, बल्कि लड़ कर लेंगे. नीतीश कुमार ने गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की. इधर, पचरुखी प्रखंड के हाइस्कूल बड़का गांव में नीतीश कुमार ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. हम हर जाति व धर्म के लोगों साथ लेकर चलने में यकीन करते हैं. उन्होंने मतदाताओ से जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के लिए विकास के नाम पर वोट मांगा.

Next Article

Exit mobile version