12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया हत्याकांड : सीबीआइ की टीम ने संदिग्ध नंबरों को खंगाला

आरा. ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीबीआइ टीम मिले संदिग्ध नंबरों की जांच में जुटी रही. टीम की ओर से कैफ ( सीम लेने वक्त जमा किया गया आवेदन पत्र) की जांच की जा रही है. टीम ने हत्याकांड के पूर्व मध्य रात्रि से लेकर सुबह छह बजे के दौरान मिले 300 […]

आरा.
ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीबीआइ टीम मिले संदिग्ध नंबरों की जांच में जुटी रही. टीम की ओर से कैफ ( सीम लेने वक्त जमा किया गया आवेदन पत्र) की जांच की जा रही है. टीम ने हत्याकांड के पूर्व मध्य रात्रि से लेकर सुबह छह बजे के दौरान मिले 300 मूल मोबाइल नंबरों और एक हजार ट्रांजिक्ट नंबरों पर हुई कॉल की शनिवार को पूरे दिन जांच की. इस दौरान सीबीआइ को कुछ खास नंबर हाथ लगे हैं. इसके कैफ की जांच के क्रम में फोटो और पता का मिलान कर सुराग प्राप्त करने के प्रयास में सीबीआइ की टीम जुटी हुई है, ताकि हत्याकांड का उद्भेदन जल्द-से-जल्द हो सके. सीबीआइ एसपी राजीव रंजन के आदेश पर सीबीआइ के एसआइ हरिशंकर सिंह टीम के साथ दूसरे दिन आरा में डेरा डाल कर अनुसंधान कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो टाइम फैक्टर और सीडीआर की पड़ताल के दौरान सीबीआइ को कई महत्वपूर्ण नंबर हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर सीबीआइ हत्याकांड के उद्भेदन की तरफ बढ़ रही है. इधर सीबीआइ के अधिकारी ने बताया कि ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या से पूर्व 31 मई 2012 के मध्य रात्रि 12 बजे से एक जून 2012 के सुबह छह बजे तक 300 मूल नंबरों की सीडीआर निकाली गयी है. इन 300 नंबरों से ट्रांजिक्ट 1000 नंबरों का ऑन स्पॉट क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें