Advertisement
बाइकों की टक्कर में दो की मौत
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में दो बाइकों की आमने- सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्घी चौराहे पर दोपहर बाद यह सड़क हादसा उस समय हुआ […]
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में दो बाइकों की आमने- सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्घी चौराहे पर दोपहर बाद यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक महुआ तथा दूसरी बाइक हाजीपुर की तरफ से आ रही थी. तेज गति से आ रही दोनों बाइकों की आमने- सामने टक्कर हो गयी. टक्कर से मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने पर नगर थाना बागमली निवासी चंद्रदीप सिंह के बेटे 30 वर्षीय उमेश को तथा दूसरी बाइक को चला रहे पटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी बुलु प्रसाद के पुत्र 33 वर्षीय अनूप कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उमेश के साथ बाइक पर सवार नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी चंदन कुशवाहा का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. चंदन की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक अनूप के साथी बहादुरपुर पटना निवासी राजकुमार के पुत्र सचिन को हल्की चोटें आयीं. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement