सांसद व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी

सीवान : सीवान सांसद ओम प्रकाश यादव व उनके पुत्र चंद्र विजय यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी शनिवार को चंद्रविजय यादव के मोबाइल पर दी गयी है. फोन करनेवाला भी अज्ञात व नंबर भी अज्ञात है. इसके सांसद ने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त व सीवान एसपी को आवेदन देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 2:57 AM

सीवान : सीवान सांसद ओम प्रकाश यादव व उनके पुत्र चंद्र विजय यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी शनिवार को चंद्रविजय यादव के मोबाइल पर दी गयी है. फोन करनेवाला भी अज्ञात व नंबर भी अज्ञात है. इसके सांसद ने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त व सीवान एसपी को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. सांसद श्री यादव ने बताया कि मेरे पुत्र चंद्र विजय यादव उर्फ हैप्पी यादव के पास मोबाइल नंबर 9431439282 पर 24.3.17 को सुबह 10.45 पर 301 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. उसने धमकी के अंदाज में मो शहाबुद्दीन के ऊपर फेसबुक पोस्ट डालने को लेकर जान से मारने की दी.

उसने कहा कि जल्दी से पोस्ट हटा लो नहीं तो पिता-पुत्र दोनों को मार दिया जायेगा. सांसद श्री यादव ने बताया कि इससे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. उन्होंने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त, सीवान एसपी को इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है. यह जानकारी सांसद के माध्यम से उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र पांडेय ने दी है.

जुलूस रोके जाने पर बवाल आगजनी व पथराव किया

पिता को लाने गये आर्मी जवान की हादसे में मौत

Next Article

Exit mobile version