मारपीट मामले में पूर्व वार्ड पार्षद समेत कई नामजद

मोकामा : चुनावी रंजिश में मारपीट मामले में पूर्व वार्ड पार्षद भूषण पासवान समेत दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है. शुक्रवार की रात पूर्व वार्ड पार्षद ने समर्थकों के साथ मिल कर पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया था. इस दौरान रिटायर पुलिसकर्मी उमानंदन पासवान के घर में घुस कर बदमाशों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 2:59 AM

मोकामा : चुनावी रंजिश में मारपीट मामले में पूर्व वार्ड पार्षद भूषण पासवान समेत दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है. शुक्रवार की रात पूर्व वार्ड पार्षद ने समर्थकों के साथ मिल कर पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया था. इस दौरान रिटायर पुलिसकर्मी उमानंदन पासवान के घर में घुस कर बदमाशों ने तोड़फोड़ भी की थी. रिटायर पुलिसकर्मी व उसके परिवार ने छिप कर किसी तरह जान बचायी थी. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. तीन-चार युुवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बता दें कि रिटायर हवलदार के भतीजे रिंकू ने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था. चुनाव के समय से ही पूर्व वार्ड पार्षद भूषण व रिंकू के बीच विवाद चल रहा है. घायल वीरेंद्र, अजीत आदि का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया.

इधर, पूर्व वार्ड पार्षद ने अपने ऊपर लग रहे आरोप को निराधार बताया है. उसका कहना है कि सामुदायिक भवन में ताला जड़ने को लेकर विवाद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version