बिहार : विडियोग्राफी के साये में आज होगी मेयर की बेटी का मेडिकल

भागलपुर : उम्र संबंधी विवाद को लेकर मेयर की बड़ी बेटी का मेडिकल शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से होगा. मेडिकल की पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जायेगी ताकि जांच को लेकर कोई सवाल या आरोप न लग सके. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि मेयर सीमा साहा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:26 AM
भागलपुर : उम्र संबंधी विवाद को लेकर मेयर की बड़ी बेटी का मेडिकल शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से होगा. मेडिकल की पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जायेगी ताकि जांच को लेकर कोई सवाल या आरोप न लग सके. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि मेयर सीमा साहा की बड़ी बेटी काजल आनंद का मेडिकल करनेवाले बोर्ड का गठन कर लिया गया है. पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. बोर्ड में शामिल सभी सातों डॉक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे नियत समय पर उनके कार्यालय पर पहुंच जायें.
इसकी सूचना मेयर को भी पत्र के जरिये दे दी गयी है. बोर्ड में जेएलएनएमसीएच के इएनटी(कान, नाक व गला), हड्डी रोग, रेडियोलॉजी व मनोरोग विभाग के एक-एक डॉक्टर शामिल रहेंगे जबकि सदर हॉस्पिटल से एक-एक फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ व सर्जन रहेंगे. गोपनीयता के लिहाज से डॉक्टरों का नाम ओपेन नहीं किया जा रहा है.
मेयर ने लिखा सिविल सर्जन को पत्र, मेडिकल से मुक्त किये जाने का किया आग्रह
शुक्रवार को मेयर सीमा साहा ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. पत्र को सिविल सर्जन से सीधे रिसीव करने का आग्रह किया गया. हॉस्पिटल सूत्रों की मानें तो सिविल सर्जन ने सीधे पत्र लेने से इंकार करते हुए कहा कि वे उनके कार्यालय को पत्र भेज, रिसीव करायें.
स्वास्थ्य सूत्रों की मानें तो लेटर के जरिये मेयर ने बेटी का मेडिकल शनिवार को न कराकर इसकी तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की है. इससे इंकार करते हुए सिविल सर्जन ने मेयर को डीएम से गुजारिश करने को कहा. सिविल सर्जन ने तो यहां तक कह दिया कि वे चुनाव आयोग व डीएम के आदेशों का पालन कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं. वे इस बाबत कोई निर्णय नहीं लेंगे.
ध्यान दे प्रशासन, किसी दूसरी लड़की के उपस्थिति का डर
भागलपुर : भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि मेयर की बड़ी बेटी की उम्र जांच को लेकर मेडिकल बोर्ड में आज (शनिवार) उपस्थिति है. उन्हें डर है कि किसी दूसरी लड़की को उनके बदले उपस्थित कराया जा सकता है. इस बारे में उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया. उन्होंने मांग किया कि पूरी जांच की वीडियोग्राफी हो, जिससे कार्रवाई पारदर्शी हो.

Next Article

Exit mobile version