जमुई/नवादा/सहरसा : बिहार में आज अलग-अलग वारदात में अपराधियों ने आज करीब 8.63 लाख रुपये लूट लिये. जमुई जिले के बेलदरिया गांव स्थित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से (सीएसटी) से अज्ञात अपराधियों लगभग पांच लाख रुपये आज लूट लिए. सिकंदरा थाना प्रभारी वीरभद्र सिंह ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार अपने चेहरे पर गमछा बांधे एवं देशी कट्टे से लैस छह अपराधी संचालक रौशन कुमार से लगभग पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि इस वारदात की सूचना रौशन द्वारा दिये जाने पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, नवादा जिला में अपराधियों ने आज दोपहर भीड़भाड़ वाले समाहरणालय के निकट से एक व्यक्ति के दो लाख रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गये. नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गया जिला के वजीरगंज थाना के मखदुमपुर गांव निवासी जयराम प्रसाद नवादा नगर थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकालकर गांव पैदल लौट रहे थे तभी समाहरणालय के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने रुपये से भरा उक्त बैग छीनकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उधर, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत खोजुचक गांव के समीप आज हथियारबंद अपराधियों एक निजी फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट राकेश रौशन से एक लाख 63 हजार 610 रुपये पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिये.