पटना : फसल लुटेरे गिरफ्तार राइफल व पिस्टल जब्त

पटना : हथियार के बल पर फसल लूटने वाले दो लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं. दाेनों को बख्तियारपुर के रामनगर दियारा दक्षिणवारी से पकड़ा गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में बख्तियारपुर के नया टोला देदौरा के रहने वाला विजय राय और मनोज राय शामिल है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 6:31 AM
पटना : हथियार के बल पर फसल लूटने वाले दो लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं. दाेनों को बख्तियारपुर के रामनगर दियारा दक्षिणवारी से पकड़ा गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में बख्तियारपुर के नया टोला देदौरा के रहने वाला विजय राय और मनोज राय शामिल है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. दोनों का दियारा इलाके में आतंक है.
यह लोग फसल को जबरन लूट लेते हैं. विरोध करने पर हथियार दिखाकर डराते हैं. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से एक देशी रायफल, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और तीन बाइक बरामद की गयी है. गेहूं की फसल तैयार हाेने पर प्रतिवर्ष हथियार के बल पर फसल लूटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
इस बार भी यह घटना जोर पकड़ रही थी. इस पर बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के पास लगातार शिकायत आ रही थी. इसकी जानकारी एसएसपी मनु महाराज को दी गयी. उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन किया और दियारा इलाके में गश्ती के लिए लगाया था. इस दौरान पता चला कि बख्तियारपुर के रामनगर दियारा में कुछ लोग हथियार के साथ मौजूद हैं और फसल लूट रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान दोनों पकड़े गये हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version