पटना : ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन से कट रेलकर्मी की मौत
देवनंदन तांती ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत थे पटना- जयनगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ हादसा खगौल : पटना- जयनगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 58 वर्षीय रेलकर्मी देवनंदन तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के लिए रेलमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. जानकारी […]
देवनंदन तांती ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत थे
पटना- जयनगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ हादसा
खगौल : पटना- जयनगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 58 वर्षीय रेलकर्मी देवनंदन तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के लिए रेलमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार देवनंदन तांती ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत थे. वे पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप ट्रैक पर काम कर रहे थे. इसी दौरान पटना- जयनगर एक्सप्रेस की चपेट आ गये, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के लिए उन्हें रेल मंडल अस्पताल दानापुर में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पत्नी ने रोते बताया कि सेना से रिटायर्ड होकर 2013 में रेलवे में ज्वाइन किया था. उन्होंने बताया कि कुल्हड़िया, आरा में यूनिट संख्या सात में रहते थे. दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक मूल निवासी बांधा बैजनाथपुर देवघर झारखंड के रहने वाले थे.