दूल्हा-दुल्हन की मौत, सात घायल

आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी व स्कॉर्पियो की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर (दुलौर) के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 5:29 AM

आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी व स्कॉर्पियो की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर (दुलौर) के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. जानकारी के अनुसार, बक्सर के वार्ड- 31 खलासी मुहल्ले से मुकेश पासवान की बारात रविवार को पटना के सालीमपुर आहरा मुहल्ला स्थित द्वारिकानाथ निवासी महावीर पासवान के यहां गयी थी.

शादी समारोह संपन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई करा कर बरात बक्सर लौट रही थी. इसी दौरान जगदीशपुर थाने के नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इसमें दूल्हा राकेश कुमार उर्फ राजा पासवान की मौत हो गयी, जबकि दुल्हन सुमन कुमारी जख्मी हो गयी. घायलों को इलाज के लिए चिंताजनक स्थिति में आरा लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही दुल्हन की भी मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए आरा लाया गया, जहां से चार को पटना रेफर किया गया.

Next Article

Exit mobile version