शादी से इनकार करने पर दूल्हा को बनाया बंधक
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के पास स्थित रामैना गांव के गाम्हां चौहान की बेटी की शादी कुशीनगर के तरेया सुजान स्थित कैथवलिया निवासी फुलेना चौहान के पुत्र विशाल चौहान के साथ तय थी. 11 मई को बारात रमैना पहुंची. बरनेत की रस्म अदा होने के बाद दूल्हा मंडप में शादी के […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के पास स्थित रामैना गांव के गाम्हां चौहान की बेटी की शादी कुशीनगर के तरेया सुजान स्थित कैथवलिया निवासी फुलेना चौहान के पुत्र विशाल चौहान के साथ तय थी. 11 मई को बारात रमैना पहुंची. बरनेत की रस्म अदा होने के बाद दूल्हा मंडप में शादी के लिए पहुंचा, जब दुल्हन को बुलाया गया, तो दूल्हा विशाल चौहान ने शादी से इनकार करते हुए कहा कि वह सूरत में कि सी अन्य लड़की से शादी कर चुका है.
यह सुन कर दुल्हन पक्षवाले गुस्से में आ गये. उधर, दूल्हे द्वारा शादी से इनकार करने की खबर बारात में पहुंची, तो रिश्तेदार फरार हो गये. इधर, ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया.