सेतु पर हादसे में युवक की मौत पटना में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर था

हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को स्कॉर्पियो से कुचल कर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठे मृतक के छोटा भाई बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पटना की ओर से आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 4:09 AM

हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को स्कॉर्पियो से कुचल कर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठे मृतक के छोटा भाई बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पटना की ओर से आ रही एक एंबुलेंस में लोगों की मदद से मृतक और घायल युवक को सदर अस्पताल भेज गया. मृतक 30 वर्षीय विशाल कुमार नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला मोहल्ला निवासी स्व. जय शंकर वर्मा का पुत्र था,

जो पटना में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. मृतक के छोटे भाई कुणाल कुमार ने बताया कि विशाल कुमार पटना में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर के पद पर थे. रोज ये ऑटो से पटना जाते थे. शनिवार को हम दोनों भाई दोस्त की बाइक से पटना जा रहे थे. इसी क्रम में महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 20 के समीप पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करने के क्रम में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही मेरे भाई की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गयी. जब तक लोग जुटते चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया था. इधर घर में मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version