बिहार : चोरी गयीं 50 करोड़ की 14 मूर्तियां बरामद

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में समस्तीपुर से पहुंची पुलिस टीम की छापेमारी में 14 प्राचीन मूर्तियां बरामद की गयी. छापेमारी में सदर पुलिस व मुफस्सिल पुलिस की अहम भूमिका रही. करीब 10 दिन पूर्व समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित ठाकुरबाड़ी से राम, कृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं की 14 मूर्तियां चोरी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 5:06 AM
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में समस्तीपुर से पहुंची पुलिस टीम की छापेमारी में 14 प्राचीन मूर्तियां बरामद की गयी. छापेमारी में सदर पुलिस व मुफस्सिल पुलिस की अहम भूमिका रही. करीब 10 दिन पूर्व समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित ठाकुरबाड़ी से राम, कृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं की 14 मूर्तियां चोरी हुई थी. चोरी की गयी मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
समस्तीपुर पुलिस टीम अनुसंधान के क्रम में कटिहार जिले के मनिहारी थाना पहुंची, जहां से थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को साथ लेकर कालीगंज कठोतिया पहुंच कर मो शाहनवाज एवं मो फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मूर्ति चोर की निशानदेही पर समस्तीपुर पुलिस टीम सदर पुलिस व मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से सदर थाने के बसंतपुर स्थित मो अनवारूल के घर छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में सरायरंजन ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई सभी 14 मूर्तियां बरामद कर ली गयीं. पुलिस ने मूर्ति चोरी में इस्तेमाल अनवारुल की तबेरा गाड़ी को भी जब्त किया है.
छापेमारी से पूर्व अनवारुल फरार हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मूर्ति चोरी मामले में अनवारुल की मुख्य भूमिका थी. मूर्ति चोर गिरोह का भी वह मुख्य सरगना है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बरामद 14 मूर्तियों में तीन मूर्तियां सोने की है, जिसका वजन लगभग 1.20 क्विंटल है.

Next Article

Exit mobile version