सुपौल : हादसे में साइकिल सवार की मौत
सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर झाझा गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार से आ रही चार चक्का वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने एनएच को करीब 40 मिनट तक जाम […]
सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर झाझा गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार से आ रही चार चक्का वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने एनएच को करीब 40 मिनट तक जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों और कई छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना किसनपुर थाना को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से किसनपुर थाना परिसर में पहचान के लिए रखा है. वहीं किसनपुर थाना पुलिस मृतक को स्थानीय ग्रामीण द्वारा पहचान कराने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पायी है.