10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा : सर्च अभियान के दौरान पुलिस पर फायरिंग हथियार के साथ तीन शातिर अपराधी धराये

चौसा (मधेपुरा): प्रखंड के भागलपुर, खगड़िया व पूर्णिया सीमा पर अवस्थित लोक देवता बाबा विशु राउत पचासी स्थान से पश्चिम दियारा में अपराधी व पुलिस के बीच गुरुवार की रात हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों चक्र गोलीबारी हुई है. इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. शुक्रवार को थाने में […]

चौसा (मधेपुरा): प्रखंड के भागलपुर, खगड़िया व पूर्णिया सीमा पर अवस्थित लोक देवता बाबा विशु राउत पचासी स्थान से पश्चिम दियारा में अपराधी व पुलिस के बीच गुरुवार की रात हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों चक्र गोलीबारी हुई है. इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
शुक्रवार को थाने में प्रेसवार्ता कर एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दियारा क्षेत्र में अपराधी हथियार से लैस होकर किसानों से लेवी वसूलने के लिए संपर्क कर रहे हैं. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने दर्जनों चक्र गोली चलायी.थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि लोआलगान निवासी शातिर अपराधी मनोज भाटिया की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा अपराधी ननकु सिंह व ब्रजेश कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है.
ब्रजेश नवगछिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनलोगों के पास से एक मास्केट, दो देसी पिस्तौल, 15 कारतूस व नौ खोखा बरामद किये गये है. इसके अलावा घटनास्थल से चार बाइक भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो शराब की बोतल व मोबाइल भी जब्त की गयी है.
सजग थे सुमन, मिल गयी कामयाबी
फसल तैयार करने के समय दियारा क्षेत्र में लेवी वसूलने का पूर्व से इतिहास रहा है. ऐसे में फसल तैयारी से पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सजग थे. उन्होंने अपने सूचना तंत्र सहित ग्रामीणों को पूर्व में ही अलर्ट कर दिया था. थानाध्यक्ष द्वारा स्थानीय किसानों को लेवी नहीं देने को लेकर आश्वस्त किये जाने से किसान बेखौफ अपने खलियान में फसल तैयार कर रहे थे. इस बीच आदतन मजबूर अपराधी लेवी वसूलने के लिए पहुंच गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद गठित टीम को लेकर दियारा में पहुंच गये, जहां पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी से अपराधियों का मुकाबला किया.
आत्मसमर्पण की लगाते रहे आवाज
सर्च अभियान के दौरान हुए गोलीबारी की घटना के बाबत थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी बार-बार अपराधियों से आत्मसमर्पण करने की आवाज लगाते रहे. इसके बावजूद अपराधी लगातार फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सशस्त्र जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों से निबटने में जनता के सहयोग से विधि-व्यवस्था नियंत्रित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें