नालंदा में डूबने से दो बहनों की मौत
बिहारशरीफ : नूरसराय थाने के परमानंद गांव के पास सरगांव स्थित एक ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गयी. दोनों चचेरी बहने हैं. मृत बच्ची नूरसराय थाने के परमानंद बिगहा निवासी अमन स्पर्च की पांच वर्षीया पुत्री हिमांशु व सुजीत कुमार की चार […]
बिहारशरीफ : नूरसराय थाने के परमानंद गांव के पास सरगांव स्थित एक ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गयी. दोनों चचेरी बहने हैं. मृत बच्ची नूरसराय थाने के परमानंद बिगहा निवासी अमन स्पर्च की पांच वर्षीया पुत्री हिमांशु व सुजीत कुमार की चार वर्षीया पुत्री तन्नू कुमारी है.