मजदूरों पर बमबाजी करने वाला गिरफ्तार

भागलपुर : विगत 9 दिसंबर को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज स्थित सार्वजनिक राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी कैंपस में बन रहे पैन इंडिया के जलमीनार पर सुबह 10 बजे अपराधियों ने गोलीबारी और बमबाजी की थी. मामले में मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर मामले के एक आरोपित सन्नी दास को उसके वारसलीगंज स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 4:30 AM
भागलपुर : विगत 9 दिसंबर को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज स्थित सार्वजनिक राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी कैंपस में बन रहे पैन इंडिया के जलमीनार पर सुबह 10 बजे अपराधियों ने गोलीबारी और बमबाजी की थी. मामले में मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर मामले के एक आरोपित सन्नी दास को उसके वारसलीगंज स्थित उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया.
मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर बिश्वास ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस को सन्नी दास और उसके बड़े भाई काजू दास की तलाश थी. शनिवार सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने घर में ही मौजूद हैं. पुलिस की छापामारी के दौरान सन्नी दास पकड़ा गया. जबकि पुलिस के आने से पहले ही काजू दास मौके से भाग निकला. बता दें कि 9 दिसंबर को हुई घटना में निर्माण कंपनी आशुतोष बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के दो फोरमैन और चार मजदूर जख्मी हो गए थे.
अपराधियों ने इनपर 10 राउंड गोली चलाई और फिर दो बम भी फेंके. निर्माण स्थल पर ही कंपनी का कैंप ऑफिस है, इसमें फोरमैन और मजदूर सोते हैं. वारदात के समय सारे कर्मी खाना खाकर रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले के अशोक दास के बेटे काजू दास और उसके पांच साथियों ने कर्मियों के साथ मारपीट कर गोलीबारी और बमबाजी की.

Next Article

Exit mobile version