रंगदारी मांगने आये दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, लूट लिये आठ हजार
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित बंटी लेडिज गार्मेंट्स में शनिवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार बरहपुरा निवासी बंटी हैदर ने थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. जिसके बाद बरारी पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. ॉ […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित बंटी लेडिज गार्मेंट्स में शनिवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार बरहपुरा निवासी बंटी हैदर ने थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. जिसके बाद बरारी पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची.
ॉ
बंटी ने बताया कि दस दिन पहले भी इलाके के ही रहने वाले दबंग गौतम मंडल अपने साथियों के साथ आया और इलाके में मौजूद सभी दुकानदारों से 25 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी की मांग की. मोहल्ले के ही होने की वजह से पीड़ित ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद शनिवार शाम अचानक गौतम अपने दस से पंद्रह साथियों के साथ दुकान पर आ धमका. इस दौरान गौतम समेत तीन अन्य युवकों के हाथ में हथियार भी था. दुकान में घुसते ही उन्होंने 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग की.
इसका विरोध करने पर पहले तो सबने मिलकर उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और फिर बाद में गौतम ने उसके गल्ले से करीब आठ हजार रुपये निकाल लिए. साथ ही जाते-जाते रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. घटना के दौरान दुकान में बंटी के अलावा उसके दो स्टाफ राजा और अन्नू भी मौजूद थे. जबकि उसका छोटा भाई भी पास ही मौजूद अपनी गार्मेंट दुकान में मौजूद था. इलाके के लोगों ने बताया कि रंगदारी के लिए दो दिन पूर्व ही उक्त युवकों ने ही उनके दुकान से सटे एक मनिहारी दुकान के शटर पर रोड़बाजी की थी. हालांकि दबंग युवकों के डर से किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.